एनजीटी ने हरियाणा के डबवाली में ठोस कचरे के निस्तारण पर अनुपालन रिपोर्ट मांगी

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 05:29 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक समिति को हरियाणा में सिरसा जिले के डबवाली में ठोस कचरे के निस्तारण पर अनुपालन रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया है।

एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने समिति को छह अगस्त से पहले ई-मेल के माध्यम से रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया।

पीठ ने कहा, ‘‘देखा गया है कि ठोस कचरा प्रबंधन नियम, 2016 को बार-बार तोड़ा जा रहा है। कचरे के प्रसंस्करण और जैव-खनन के मामले में अनुपालन नहीं हो रहा है।’’
अधिकरण ने हरियाणा निवासी विनोद कुमार बंसल की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। बंसल ने सिरसा जिले में अवैज्ञानिक तरीके से ठोस कचरे के निस्तारण के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News