केजरीवाल सरकार का प्लाज्मा बैंक विफल: दिल्ली कांग्रेस

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 09:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) अध्यक्ष अनिल चौधरी ने शनिवार को आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार द्वारा शुरू किया गया प्लाज्मा बैंक जरूरत के समय में ‘‘पूरी तरह से विफल’’ हो गया है।

डीपीसीसी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार चौधरी ने कहा कि दिल्ली और केंद्र सरकारें कोरोना वायरस को नियंत्रित करने में ‘‘पूरी तरह से असफल’’ साबित हो रही हैं।

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के करीब 24,000 नये मामले सामने आये जो कि यहां एक दिन में सामने आये सबसे अधिक मामले हैं। शुक्रवार को शहर में कोविड-19 के लगभग 19,400 नये मामले सामने आये थे।
एक बयान में चौधरी के हवाले से कहा गया, ‘‘कोविड-19 ​​के रोगियों को इस आपदा में कोई मदद नहीं मिल रही है। आज जब दिल्ली में मरीजों को प्लाज्मा की जरूरत है, तो उन्हें दर दर भटकना पड़ रहा है लेकिन सरकार प्लाज्मा प्रदान करने में लगातार विफल हो रही है।’’
चौधरी ने बयान में कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार ने लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में देश का पहला प्लाज्मा बैंक खोला था जिसे बाद में आईएलबीएस अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था। लेकिन अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस रोगियों को प्लाज्मा दाता की व्यवस्था करनी पड़ती है।’’
उन्होंने कहा कि दिल्ली कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की एक सूची तैयार कर रही है, जो रक्त प्लाज्मा दान करने के लिए तैयार होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने अपने सभी कार्यकर्ताओं से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध किया है। दिल्ली कांग्रेस पार्टी के ऐसे कार्यकर्ताओं और समर्थकों एवं उनके परिवारों की सूची तैयार कर रही है जो तीन महीने पहले कोरोना वायरस से ठीक हो चुके है और वे प्लाज्मा दान करके इस नेक काम में योगदान कर सकते हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News