कोविड-19: महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के बाद रेलवे ने तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन के लिए नीति बनाई

punjabkesari.in Saturday, Apr 17, 2021 - 01:41 AM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र सरकार के अनुरोध के बाद रेलवे ने शुक्रवार को क्रायोजेनिक टैंकरों में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन के लिए एक नीति तैयार की।
देश में महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है।
शुक्रवार देर रात जारी की गई नीति में कहा गया है कि क्रायोजेनिक टैंकरों को पूरे राज्यों के विभिन्न गंतव्यों के लिए ‘रोल ऑन-रोल ऑफ’ (रो-रो) सेवा के रूप में ले जाया जाएगा।
परिपत्र में कहा गया है कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव ने क्रायोजेनिक कंटेनरों में चिकित्सा ऑक्सीजन के परिवहन के लिए अनुरोध किया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News