सीएससी, टाटा पावर गांवों में 10,000 सौर ऊर्जा चालित छोटे ग्रिड स्थापित करेगी

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 11:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) सरकार की ई-संचालन सेवा इकाई सीएससी ने बृहस्पतिवार को टाटा पावर के साथ गठजोड़ की घोषणा की। यह भागीदारी देश के ग्रामीण क्षेत्रों में सौर बिजली चालित छोटे आकार के ग्रिड और वाटर पंपों के लिये है।

इसके तहत टाटा पावर गांवों में रहने वालों के लिये साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) के जरिये मदद देने के लिये 10,000 छोटे आकार के (माइक्रो) ग्रिड स्थापित करेगी।
सीएससी ई-गर्वनेंस सर्विसेज इंडिया के प्रबंध निदेशक दिनेश त्यागी ने कहा कि इस भागीदारी से गांवों में सरकार के स्वच्छ और भरोसेमंद ऊर्जा उपलब्ध कराने के अभियान को गति मिलेगी।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘इस भागीदारी से ऊर्जा पहुंच बढ़ेगी और ग्रिड से इतर यानी छोटे ग्रिड के जरिये आर्थिक अवसर सृजित होंगे। साथ ही इससे गांव में लोगों को महंगे केरोसीन जैसे ईंधन के उपयोग से राहत मिलेगी...।’’
बयान के अनुसार इस भागीदारी के तहत 3.75 लाख से अधिक सीएससी किसानों को सौर वाटर पंप की आपूर्ति में शामिल होंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में रिहायशी और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में छोटे ग्रिड स्थापित करने में मदद करेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News