कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए एनईईटी-पीजी 2021 को स्थगित किया गया : हर्षवर्द्धन

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 07:38 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने स्नातकोत्तर चिकित्सा संकाय में दाखिले से संबंधित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा ‘एनईईटी-पीजी 2021 को स्थगित करने का निर्णय किया है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्द्धन ने ट्वीट कर यह जानकारी दी ।
उन्होंने कहा, ‘‘ अगली तिथि के बारे में निर्णय बाद में किया जायेगा । ’’
‘एनईईटी-पीजी 2021 पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 18 अप्रैल को निर्धारित थी ।
डा. हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘‘ यह फैसला हमारे युवा चिकित्सा छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए किया गया है । ’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News