पीएफआरडीए के एनपीएस, एपीवाई योजनाओं के खाताधारकों की संख्या 23 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) भारतीय पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने गुरुवार को बताया कि एनपीएस और एपीआई जैसी प्रमुख योजनाओं के खाताधारकों की संख्या 31 मार्च 2021 को समाप्त वित्त के दौरान 23 प्रतिशत बढ़कर 4.24 करोड़ तक पहुंच गई है।
पीएफआरडीए के अध्यक्ष सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने एक आभासी सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया कि पिछला वर्ष कोविड-19 के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन इसके बावजूद खाताधारकों की संख्या में लगभग 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
उन्होंने कहा कि अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के खाताधारकों की संख्या में लगभग 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई और इसमें 77 लाख से अधिक नए ग्राहक जोडे गए। एपीवाई के खाताधारकों की संख्या 31 मार्च 2021 तक 2.8 करोड़ से अधिक थी।
उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2020-21 में प्रबंधन के तहत कुल परिसंपत्ति (एयूएम) 38 प्रतिशत बढ़कर 5.78 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News