वायरस: न्यायालय ने अनेक कर्मचारियों के संक्रमित पाये जाने के बीच अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी किये

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) उच्चतम न्यायालय के कई कर्मचारियों के कुछ दिन के भीतर कोरोना वायरस संक्रमित पाये जाने के बाद इसके परिसर में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त एहतियाती कदम उठाये गये हैं।

शीर्ष अदालत के प्रशासन ने कोविड-19 के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अतिरिक्त दिशानिर्देश जारी किये हैं।

नये दिशानिर्देशों के तहत उच्चतम न्यायालय के परिसरों में आने वाले लोगों में यदि कोविड-19 का कोई लक्षण दिखाई देता है तो उनकी रैपिड/आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी। इनमें रजिस्ट्री स्टाफ, समन्वय एजेंसियों के कर्मी, वकील और उनके कर्मचारी शामिल हैं।

दिशानिर्देशों में सभी के लिए मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाकर रखने और बार-बार हाथ धोने जैसे नियमों का पालन जरूरी बताया गया है।

दिशानिर्देश मंगलवार को जारी किये गये थे लेकिन उच्चतम न्यायालय की वेबसाइट पर बुधवार को डाले गये। इनमें कहा गया है कि एक समय में लिफ्ट में तीन से अधिक लोग नहीं रहने चाहिए और लिफ्ट का इस्तेमाल केवल ऊपर जाने के लिए होगा। नीचे आने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करना होगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News