भारत की दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को आ रहे हैं मालदीव के विदेश मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद दो दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को भारत आ रहे हैं।

उनके इस प्रवास के दौरान, मालदीव तथा भारत के संबंधों को और अधिक प्रगाढ़ बनाने को लेकर व्यापक चर्चा होगी ।
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, मालदीव के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से दोनों देशों के बीच करीबी द्विपक्षीय सहयोग को और गति मिलने की संभावना है ।
इसमें कहा गया है कि अपनी यात्रा के दौरान शाहिद, विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ शुक्रवार को वार्ता करेंगे जिसमें द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हितों से जुड़े अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि शाहिद डिजिटल माध्यम से ‘‘रायसीना डायलॉग’’ में भी हिस्सा लेंगे ।
गौरतलब है कि मालदीव हिन्द महासागर क्षेत्र में भारत का करीबी नौवहन सहयोगी है और प्रधानमंत्री के ‘सागर’ दृष्टिकोण (सिक्योरिटी एंड ग्रोथ फ़ॉर ऑल इन द रीजन) में महत्वपूर्ण स्थान रखता है ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News