आशा है कि भविष्य में घाटी से कश्मीरी पंडितों का विस्थापन नहीं होगा: दत्तात्रेय होसबाले

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने बुधवार को उम्मीद जतायी कि भविष्य में घाटी से कश्मीरी पंडितों का विस्थापन नहीं होगा और जो वहां से चले गये हैं, उनका शीघ्र ही पुनर्वास कराया जाएगा।
वह जम्मू के संजीवनी श्रद्धा केंद्र द्वारा घाटी में कश्मीरी पंडितों की वापसी पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे।

होसबाले ने कश्मीरी पंडितों के महापुरूषों एवं स्वर्णिम इतिहास तथा राष्ट्र निर्माण में इस समुदाय की भूमिका की चर्चा की।

उन्होंने कहा कि घाटी से कश्मीरी पंडितों का आखिरी विस्थापन 1989-90 में हुआ था और अब आशा है कि भविष्य में ऐसा कुछ नहीं होगा।

उन्होंने उम्मीद जतायी कि कश्मीरी पंडित घाटी में अपना अगला नववर्ष नवरेह मनाएं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News