टाटा माटर्स की वैश्विक थोक बिक्री जनवरी-मार्च तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़ी

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 05:12 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसके समूह की वैश्विक स्तर पर थोक बिक्री वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में 43 प्रतिशत बढ़कर 3,30,125 इकाई रही। इसमें जगुआर और लैंड रोवर की बिक्री शामिल है।

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के वाणिज्यिक वाहनों और देवू रेंज की वैश्विक थोक बिक्री आलोच्य तिमाही में इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही के मुकाबले 55 प्रतिशत उछलकर 1,09,428 इकाई रही।
इसी प्रकार, कंपनी के वैश्विक यात्री वाहनों की बिक्री 2020-21 की चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 2,20,697 इकाई रही।

टाटा मोटर्स के अनुसार जगुआर और लैंड रोवर की थोक बिक्री 2020-21 जनवरी-मार्च तिमाही में 1,36,461 इकाई रही। इसमें जगुआर की बिक्री 31,814 और लैंड रोवर की बिक्री 1,04,647 इकाई की रही।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News