ओबेरॉय समूह ने ईईएसएल के साथ समझौता किया

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 02:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) ओबेरॉय समूह ने अपनी संवहनीयता पहल को आगे बढ़ाते हुए सार्वजनिक क्षेत्र की ईईएसएल के साथ एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

एक बयान के मुताबिक, ‘‘अपनी संवहनीयता पहल को बढ़ाते हुए ओबेरॉय समूह ने वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले चार पीएसयू के संयुक्त उद्यम ऊर्जा दक्षता सेवा प्राइवेट लिमिटेड (ईईएसए) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।’’
ईईएसएल अपने ऊर्जा दक्षता निर्माण कार्यक्रम (बीईईपी) के जरिए ओबेरॉय समूह को ऊर्जा प्रभावी पहलों को लागू करने में मदद करेगा, जिसमें उसकी संपूर्ण ऊर्जा प्रणाली शामिल है।

बयान में बताया गया कि इस पहल से समूह के कुल कार्बन उत्सर्जन में कमी होगी तथा ऊर्जा संरक्षण के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News