जिद छोडकर सीबीएसई परीक्षाओं को रद्द करे सरकार: प्रियंका

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 02:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बुधवार को सरकार से आग्रह किया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर देना चाहिए।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने पिछले दिनों से सीबीएसई के कई छात्र-छात्राओं की बात सुनी है। कोरोना की दूसरी लहर की भयावह स्थिति में कोई चर्चा बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा पर चर्चा के बिना अधूरी है। प्रधानमंत्री जी, शिक्षामंत्री जी, छात्र-छात्राओं के मन की बात सुनो। जिद्द छोड़ो और परीक्षाओं को रद्द करो।’’
ये परीक्षाएं चार मई से प्रस्तावित हैं।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को इसी विषय पर एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। इस बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय शिक्षा सचिव और अन्य शीर्ष पदाधिकारी शामिल होंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News