दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत की जांच में कोविड-19 की पुष्टि

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 01:31 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि उनकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनके संपर्क में आए लोगों को कोविड जांच करानी चाहिए और आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए।
मंत्री को पिछले बुधवार को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी गई थी।
गहलोत ने ट्वीट किया, “आज मेरी जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। मैं घर पर पृथक-वास में हूं। मेरे संपर्क में आने वालों को आवश्यक सावधानी बरतनी चाहिए।”
इससे पहले, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन करोना वायरस से संक्रमित हो कर, महामारी से उबर चुके हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News