यूएई से भेजा गया केरल निवासी शख्स, बलात्कार मामले में गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 12:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने केरल के रहने वाले बलात्कार के एक आरोपी मुहम्मद हफीस वट्टापरमबिल उमर को वापस यहां भेज दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई के अनुरोध पर उसके खिलाफ इंटरपोल का रेड नोटिस जारी किया गया था।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की अंतरराष्ट्रीय पुलिस सहयोग इकाई (आईपीसीयू) और अबू धाबी में नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के सफल अभियान के बाद उमर का संयुक्त अरब अमीरात में पता चला और वहां से उसे भारत भेज दिया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को उमर के यहां पहुंचने के बाद सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया। केरल की मलप्पुरम जिला पुलिस को उसकी तलाश थी और उसे राज्य पुलिस के हवाले कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपों के मुताबिक उमर ने 24 दिसंबर 2017 को तिरुवनंतपुरम में रेलवे के प्रतीक्षालय में एक महिला से दुष्कर्म किया था। आरोपी ने शादी करने का वादा करते हुए त्रिसूर, पालक्कड और शोरानूर में किराए कई मौकों पर महिला से दुष्कर्म किया।

उमर अपने वादे से मुकर गया और यूएई भाग गया जिसके बाद मलप्पुरम जिले के पोन्नानी थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

केरल पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने इंटरपोल को सूचित किया जिसके बाद एक मार्च 2021 को उमर के खिलाफ रेड नोटिस जारी किया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News