कांग्रेस नेता अश्विनी कुमार ने प्रधानमंत्री से कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 08:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति से निपटने के लिए व्यापक राजनीतिक सहमति बनाने के मकसद से सर्वदलीय बैठक बुलाई जानी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए सरकार को राजनीतिक सभाओं, धार्मिक कार्यक्रमों और दूसरे भीड़भाड़ वाले आयोजनों पर रोक लगानी चाहिए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक बयान में कहा, ‘‘कोरोना महामारी का प्रसार राजनीति और नेतृत्व के लिए परीक्षा है। यदि हम देश को निराश करते हैं कि इतिहास क्षमा नहीं करेगा।’’
कुमार ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए ताकि इस अप्रत्याशित चुनौती से निपटने के लिए व्यापक राजनीतिक सहमति बन सके।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News