दिल्ली में 14 निजी अस्पतालों को गैर-कोविड रोगियों के इलाज के लिए स्पष्ट निर्देश का इंतजार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 08:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) दिल्ली सरकार द्वारा 14 निजी अस्पतालों को ‘पूर्ण रूप से कोविड-19 अस्पताल’ घोषित करने के एक दिन बाद ये स्वास्थ्य संस्थान स्पष्ट निर्देशों के अभाव में मौजूदा गैर-कोविड रोगियों को जगह देने के लिए मशक्कत करते नजर आए।
दिल्ली सरकार ने इन 14 अस्पतालों को अगले आदेश तक किसी गैर-कोविड रोगी को भर्ती नहीं करने का निर्देश दिया है।
दिल्ली सरकार से स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे सर गंगा राम अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पहले से समय ले चुके रोगियों की जांच प्राइवेट ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) में की जाएगी।

वहीं, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के मेडिकल निदेशक केके त्रेहान ने कहा कि वे कोशिश कर रहे हैं कि मौजूदा रोगियों को कम से कम असुविधा हो।
फोर्टिस हॉस्पिटल शालीमार बाग ने एक बयान में कहा, ‘‘हम आवश्यक गैर-कोविड सेवाएं जारी रखने पर दिशानिर्देशों का इंतजार कर रहे हैं। ’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News