अटल इनोवेशन मिशन, डेनमार्क दूतावास ने नवप्रवर्तन, उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये किया समझौता

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 11:41 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (एआईएम) और भारत में डेनमार्क के दूतावास ने सोमवार को आगे बढ़ने को इच्छुक उद्यमियों के बीच नवप्रवर्तन और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिये समझौते पर हस्ताक्षर किये।

समझौते के तहत इनोवेशन सेंटर डेनमार्क भारत में एआईएम के साथ गठजोड़ करेगा और अटल इनोवेश मिशन तथा उसके लाभार्थियों के मौजूदा तथा भविष्य के कदमों को समर्थन देगा। साथ ही सतत विकास लक्ष्यों को लेकर वैश्विक नवप्रवर्तन हरित अर्थव्यवस्था भागदारी का विकास करेगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘नीति आयोग के एआईएम और डेनमार्क दूतावास ने आशय पत्र (एसओआई) पर हस्ताक्षर किये। इसका मकसद आकांक्षी उद्यमियों के बीच नवप्रवर्तन और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।’’
इस मौके पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि.. .हम कृषि में पानी के उपयोग पर भी गौर करेंगे... मुझे उम्मीद है कि इस गठजोड़ के जरिये हम इस क्षेत्र में और अन्य क्षेत्रों में कुछ नवोन्मेषी उपाय करेंगे।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News