विशेष अभियान ‘टीका उत्सव’ के दूसरे दिन कोविड-19 टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गई

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 11:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान ''टीका उत्सव'' के दूसरे दिन सोमवार को कोविड-19 टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं, जिससे देश में अभी तक दी गई टीके की कुल खुराकों की संख्या बढ़कर 10,82,92,423 हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि देश भर में सरकारी और निजी क्षेत्र में कई कार्यस्थल टीकाकरण केंद्र चालू हो गए हैं।

उसने कहा, ‘‘टीका उत्सव के दूसरे दिन, आज रात 8 बजे तक टीके की 37 लाख से अधिक खुराक दी गईं। किसी भी दिन औसतन 45,000 कोविड टीकाकरण केंद्र (सीवीसी) क्रियाशील होते हैं। आज, 71,000 सीवीसी परिचालन में थे जिसमें औसत 26,000 की वृद्धि होने का संकेत है।’’

अंतरिम आंकड़ों के अनुसार, देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या 10,82,92,423 है।
इसमें पहली खुराक लेने वाले 90,32,665 स्वास्थ्यकर्मी (एचसीडब्ल्यू) और दूसरी खुराक लेने वाले 55,56,375 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं। साथ ही इसमें अग्रिम मोर्चे पर लगे 1,00,68,531 कर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने पहली खुराक ली है।

इसके अलावा, 3,41,01,749 और 7,55,197 ऐसे लोग शामिल हैं जिनकी उम्र 45 से लेकर 59 वर्ष के बीच है और उन्होंने क्रमशः 1 और 2 खुराक ले ली है, जबकि 60 वर्ष से अधिक आयु के 4,16,45,168 और 22,41,173 व्यक्तियों ने क्रमशः पहली और दूसरी खुराक ली है।

मंत्रालय ने कहा अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘देशभर में कोविड-19 टीकाकरण के 87वें दिन सोमवार रात 8 बजे तक टीके की कुल 37,63,858 खुराक दी गईं। इनमें से 32,60,713 लाभार्थियों को पहली खुराक और 5,03,145 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News