सरकार ने गोवा में 129 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजना को मंजूरी दी

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 11:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) सरकार ने सोमवार को कहा कि उसने गोवा में 128.66 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
ये आठ परियोजनाएं राज्य में 39.7 किलोमीटर राजमार्ग बनाने के लिए हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, ‘‘सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गोवा राज्य के लिए 128.66 करोड़ रुपये की 39.7 किलोमीटर की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी है।’’ मंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि परियोजनाओं में से एक 53.27 करोड़ रुपये के बजट के साथ राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग-748 (पुराना एनएच-4ए) के रिबंदर बाईपास के मौजूदा दो-लेन खंड के चार-लेन करने के लिए है।
अन्य परियोजनाओं में 44.8 करोड़ रुपये के बजट के साथ एनएच-66 पर पंजिम - मंगलौर राजमार्ग के खंडों को मजबूत करने का काम शामिल है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News