सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 12:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) सीबीआई ने कानपुर के 291 निवेशकों से कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य के डी सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

अधिकारियों ने बताया कि सिंह ने अपनी कंपनियों एलकेमिस्ट इन्फ्रा रियल्टी लिमिटेड और एलकेमिस्ट टाउनशिप लिमिटेड के जरिए आवासीय संपत्ति मुहैया कराने के नाम पर जालसाजी की।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा 2019 में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच की जिम्मेदारी ली। मामला सीबीआई को भेजा गया और प्रक्रिया के तहत फिर से प्राथमिकी दर्ज की गयी।

कानपुर के निवासी पवन मिश्रा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

आरोप लगाया गया कि निवेशकों को ना तो संपत्ति मिली ना ही उनके पैसे वापस किए गए। मिश्रा की शिकायत अब प्राथमिकी का हिस्सा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News