‘टीके की कमी’ को लेकर आप और भाजपा के बीच वार-पलटवार

punjabkesari.in Saturday, Apr 10, 2021 - 12:35 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) आम आदमी पार्टी ने कई प्रातों में कोरोना के टीके की कमी की खबरों के बीच शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि टीका पाकिस्तान और अफगानिस्तान भेजा जाएगा या फिर भारतीय नागरिकों का जीवन बचाना जरूरी है।

भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी डर और भ्रम का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही है।

आप प्रवक्ता राघव चड्ढा ने संवाददाताओं से कहा कि एक तरफ केंद्र सरकार दावा करती है कि पाकिस्तान भारत में आतंकवाद प्रायोजित करता है और दूसरी तरफ यह सरकार इस पड़ोसी देश को टीके का निर्यात कर कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘135 करोड़ भारतीय नागरिकों को टीका लगाए जाने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार को टीके का निर्यात कर वाहवाही बटोरनी चाहिए।’’
चड्ढा के बयान पर भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि देश में टीके की कमी का आप का दावा उसकी अराजकतावादी रणनीति का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी लोगों के बीच टीके को लेकर डर और भ्रम का माहौल पैदा करने की कोशिश कर रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News