दिल्ली हवाई अड्डे पर 28 करोड़ रुपये की हेरोइन तस्करी में मालवी की नागरिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 07:53 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने 28 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की तस्करी करने के आरोप में मलावी की एक महिला को गिरफ्तार किया है।
बृहस्पतिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। आरोपी, जोहानिसबर्ग से दोहा के रास्ते मंगलवार को भारत पहुंची थी।
वक्तव्य में कहा गया, “महिला के सामान और हाथ में लिए गए बैग की जांच करने पर चार पैकेट में चार किलो सफेद पाउडर बरामद किया गया जिसके मादक पदार्थ होने का संदेह है।”
संयुक्त कस्टम आयुक्त शौकत अली नुरवी (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बरामद किए गए पदार्थ की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया यह हेरोइन प्रतीत होता है।
यात्री मलावी की नागरिक है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News