सीबीआई ने रिश्वत मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 03:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) सीबीआई ने पंजाब के जीकरपुर में डीएसपी कार्यालय में दर्ज एक मामले के निपटारे के लिये फंतासी खेल कंपनी से 50 लाख रुपये मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने शिकायतकर्ता से किस्त के तौर पर कथित रूप से 10 लाख रुपये लेते समय आरोपी अनिल मोर को हिरासत में लिया। शिकायतकर्ता के खिलाफ जीकरपुर के डीएसपी कार्यालय में मामला दर्ज है।
मोर ने रिश्वत की रकम अपने साथ आए एक व्यक्ति दिलबाग सिंह को दी। सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा कि आरोप है कि शिकायतकर्ता ने इससे पहले भी आरोपी को 12.5 लाख रुपये दिये थे।

जोशी ने कहा, ''''जीकरपुर (पंजाब), जींद और कैथल (हरियाणा) में आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की गई। गिरफ्तार आरोपी को चंडीगढ़ में सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News