दिल्ली: दिलशाद गार्डन में स्टेशनरी गोदाम में लगी आग

punjabkesari.in Thursday, Apr 08, 2021 - 05:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) दिल्ली के दिलशाद गार्डन औद्योगिक इलाके में बृहस्पतिवार सुबह चार मंजिला इमारत में स्थित एक स्टेशनरी गोदाम में आग लग गई।
दिल्ली दमकल सेवा (डीएफएस) के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
डीएफएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे तक आग को बुझा दिया गया।

वहीं, पुलिस ने कहा कि जिस जगह पर ''''सेलो'''' टेप बनाने में उपयोग होने वाला केमिकल रखा गया था, वहां से आग लगी।

उन्होंने कहा कि आग लगने के समय इमारत के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था। हालांकि, सावधानी के तौर पर पड़ोस की इमारतों को भी खाली करा लिया गया।

पुलिस ने कहा कि आग अन्य किसी तल पर नहीं पहुंची।
दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘दिलशाद गार्डन औद्योगिक इलाके में चार मंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर स्थित स्टेशनरी गोदाम में आग लग गई। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’
उन्होंने बताया कि बाद में 13 और अग्निशमन वाहनों को मौके पर भेजा गया और अपराह्न करीब दो बजे आग को बुझाया जा सका।

गर्ग ने कहा कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News