दिल्ली के चिड़ियाघर में पिछले साल 125 पशुओं की मौत हुई, तीन साल में सबसे कम मृत्युदर :अधिकारी

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 10:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) दिल्ली के चिड़ियाघर में 2020-21 में 125 पशुओं की मौत के मामले सामने आये जो पिछले तीन साल में सबसे कम संख्या है।

कोरोना वायरस महामारी और बर्ड फ्लू के कारण एक साल से भी अधिक समय तक बंद रहने के बाद बृहस्पतिवार को ही चिड़ियाघर को आम जनता के लिए पुन: खोला गया।

चिड़ियाघर के निदेशक रमेश पांडेय ने कहा कि बुधवार को समाप्त हुए पिछले वित्त वर्ष में जानवरों की मृत्युदर करीब 10 प्रतिशत रही जो 2017-18 से सबसे कम है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस समय चिड़ियाघर में करीब 1,160 पशु हैं। संख्या संबंधी अंतिम रिपोर्ट अप्रैल के मध्य तक तैयार होगी।

पांडेय ने कहा कि अगर बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत का कोई मामला नहीं होता तो मारे गये जंतुओं की संख्या कम रहती।

चिड़ियाघर में बर्ड फ्लू का पहला मामला 15 जनवरी को सामने आया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News