पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले

punjabkesari.in Monday, Mar 29, 2021 - 01:18 PM (IST)

पुडुचेरी, 29 मार्च (भाषा) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 41,226 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने बयान जारी कर कहा कि महे में सरकारी अस्पताल में 67 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि संघ शासित प्रदेश में अब तक महामारी से 681 मरीजों की मौत हो चुकी है।
मोहन कुमार ने बताया कि अभी 991 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 39,554 मरीज ठीक हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में अब तक 24,950 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात 10,467 कर्मियों को टीका दिया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि एक मार्च से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 27,382 लोगों को टीका दिया जा चुका जो या तो वरिष्ठ नागरिक हैं या फिर पहले से किसी बीमारी से पीड़ित 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति हैं।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News