टाटा की बिग बास्केट में 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदने की योजना

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 11:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) टाटा समूह ने ऑनलाइन किराना दुकान बिग बास्केट में 60 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव किया है।

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) को दी गयी सूचना के अनुसार समूह की प्राथमिक और द्वितीयक अधिग्रहण के जरिये सुपरमार्केट ग्रोसरी सप्लाइज प्राइवेट लि. (एसजीएस) में 64.3 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की योजना है।

प्रस्तावित सौदे के तहत टाटा संस की पूर्ण अनुषंगी टाटा डिजिटल लि. (टीडीएल) एसजीएस की 64.3 प्रतिशत शेयर पूंजी का अधिग्रहण करेगी।
सूचना के अनुसार प्रस्तावित सौदे से टीडीएल एसजीएस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी और नियंत्रण हासिल करेगी।

निश्चित सीमा से अधिक के सौदे के लिये भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी लेने की जरूरत होती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News