तीन दिन में निवेशकों की पूंजी 9.41 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 06:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, तीन मार्च (भाषा) शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन तेजी का सिलसिला कायम रहा। बाजार में तीन दिन से जारी बढ़त से निवेशकों की पूंजी 9.41 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बुधवार को 1,148 अंक की बढ़त के साथ 51,000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 326.5 अंक के लाभ से 15,200 अंक के स्तर को लांघ गया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,147.76 अंक या 2.28 प्रतिशत के लाभ से 51,444.65 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 326.5 अंक या 2.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,245.60 अंक पर पहुंच गया।
कारोबार बंद होने के समय बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3,69,170.72 करोड़ रुपये बढ़कर 2,10,22,227.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
एक मार्च से सेंसेक्स की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 9,41,131.42 करोड़ रुपये बढ़कर 2,10,22,227.15 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।
तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 2,344.66 अंक या 4.77 प्रतिशत तथा निफ्टी में 716.45 अंक या 4.93 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News