दिल्ली के लोगों को मुफ्त कोविड टीका उपलब्ध कराने का वादा पूरा करें केजरीवाल : कांग्रेस

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 01:16 AM (IST)

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी में रहने वाले लोगों को मुफ्त कोविड-19 टीका देने का अपना वादा पूरा करें ।
कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की एक मार्च से शुरूआत हुयी और इस दौरान 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को एवं पुरानी बीमारी से ग्रसित 45-59 वर्ष के लोगों का टीके की खुराक दी जायेगी । दूसरे चरण में 136 निजी अस्पतालों सहित 192 अस्पतालों में इसकी शुरूआत हुयी ।
टीके की कीमत निजी अस्पतालों में 250 रुपये होगी जबकि 56 सरकारी अस्पतालों में यह निशुल्क है।

कुमार के अनुसार दिल्ली सरकार ने कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 42 लाख लोग हैं जिनका टीकाकरण किया जाना है, लेकिन अगर उन्हें इसके लिये भुगतान करना पड़ता है तो वे इसकी खुराक लेने से बचेंगे ।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश में कोविड टीकाकरण की शुरूआत से कुछ दिन पहले कहा था कि दिल्ली वासियों को मुफ्त टीका लगाया जायेगा अगर केंद्र की भाजपा सरकार ऐसा करने में विफल रहती है । उन्हें अपने वादे का सम्मान करना चाहिये ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News