अमृतसर में 2018 के रेल हादसे में मारे गए 34 लोगों के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 09:05 PM (IST)

चंडीगढ़, एक मार्च (भाषा) अमृतसर में 2018 में रेल हादसे में मारे गए 34 लोगों में से प्रत्येक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का निर्णय पंजाब सरकार ने सोमवार को लिया।
भर्ती के लिए वर्तमान नियमों में कुछ ढील देकर यह नौकरियां दी जाएंगी।
मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई।
वर्ष 2018 में, 19 अक्टूबर को अमृतसर के पास एक हादसा हो गया था जब रावण दहन देखने आए लोग रेल की पटरी पर एकत्रित थे और ट्रेन उन पर चढ़ गई थी।
इस हादसे में 58 लोग मारे गए थे और 71 घायल हो गए थे।
अमृसतर के उपायुक्त के प्रस्ताव पर विस्तार से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय ने निर्णय लिया कि, मारे गए 58 लोगों में से 34 के प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News