ब्राजील ने प्रक्षेपण प्रणाली और उपकरणों के लिए भारत से मांगा सहयोग

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 08:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को ब्राजील के विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार मंत्री मार्कोस पोंटेस से दोनों देशों के बीच अंतरिक्ष सहयोग के मुद्दे पर चर्चा की।

एक वक्तव्य में बताया गया कि दोनों देशों के मंत्रियों ने ब्राजील के प्रक्षेपण कार्यक्रम और उससे संबंधित उपकरणों की खरीद पर भी विमर्श किया।

वक्तव्य के अनुसार, डिजिटल माध्यम से की गई बैठक में भविष्य के अंतरिक्ष विज्ञान अभियान में सहयोग की संभावनाओं, इसरो के पीएसएलवी पीएस4 ऑर्बिटल प्रणाली के इस्तेमाल और अंतरिक्ष मौसम अध्ययन जैसे विषयों पर चर्चा की गई।

इस बातचीत से एक दिन पहले रविवार को, इसरो की सहायता से ब्राजील के एमेजोनिया-1 सैटेलाइट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया था।

सिंह ने कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच सहयोग एक मजबूत रिश्ते की शुरुआत है और अन्य देशों के लिए आदर्श है।’’
उन्होंने कहा कि इस अभियान से इसरो की वाणिज्यिक इकाई न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के पहले मिशन का भी आगाज हुआ।

पोंटेस ने कहा कि अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में भारत और ब्राजील के बीच सहयोग से कंपनियों को नए अवसर मिलेंगे और नए रोजगारों का सृजन होगा।

वक्तव्य में कहा गया, ‘‘ब्राजील ने अपने प्रक्षेपण अभियान के लिए प्रणाली और उपकरणों की खरीद में भारत के सहयोग का अनुरोध किया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News