दलित पंचायतों के प्रतिनिधियों ने किसान आंदोलन को समर्थन देने का संकल्प लिया

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 11:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 फरवरी (भाषा) दलित पंचायतों के विभिन्न प्रतिनिधि रविवार को एकत्रित हुए और उन्होंने केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को समर्थन देने का संकल्प लिया।
कांग्रेस के दलित नेता और पूर्व सांसद उदित राज तथा दलित प्रतिनिधियों ने यहां कंस्टीट्यूशन क्लब में एक कार्यक्रम आयोजित किया। प्रतिनिधियों ने कहा कि दलित और किसान मिलकर कृषि कानूनों के खिलाफ तब तक लड़ेंगे जब तक उन्हें वापस नहीं लिया जाता।
राज ने कहा कि सरकार के ‘अड़ियल’ रवैये के कारण दलितों को यह कदम उठाना पड़ा है।
दलित नेता ने कहा कि वे आईएएस में ‘लेटरल’ प्रवेश का भी विरोध करेंगे क्योंकि इससे न केवल आरक्षित बल्कि अनारक्षित वर्ग के लोग भी प्रभावित होंगे।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News