पंजाब के कारावास मंत्री स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 जांच में संक्रमित

punjabkesari.in Sunday, Feb 28, 2021 - 04:43 PM (IST)

चंडीगढ़, 28 फरवरी (भाषा) पंजाब के कारावास मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा स्वास्थ्य विभाग की जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और एक दिन बाद ही पीजीआईएमईआर में हुई जांच में उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे मंत्री भी स्तब्ध हैं।
निजी प्रयोगशाला में मंत्री द्वारा कराई गई जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने के लिए सभी विधायकों एवं संबंधित अधिकारियों की कोविड-19 जांच अनिवार्य है।
स्वास्थ्य विभाग ने 25 फरवरी को रंधावा का नमूना एलएलए हॉस्टल से लिया था। जांच रिपोर्ट आने से पहले ही मंत्री ने 27 फरवरी को निजी प्रयोगशाला में अपनी जांच करवाई।
स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट में मंत्री को संक्रमित पाया जबकि निजी प्रयोगशाला की रिपोर्ट निगेटिव आई।
इसके बाद मंत्री ने शनिवार शाम को स्नातकोत्तर चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) में तीसरी बार जांच कराई जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई।
रंधावा ने कहा कि वह स्वास्थ्य अधिकारियों की जांच रिपोर्ट से ‘स्तब्ध’ है क्योंकि उनकी दो अन्य जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News