सुरक्षा स्थिति में सुधार, लेकिन पाक प्रायोजित आतंकवाद खतरा बना हुआ है : नरवणे

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 09:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) थलसेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा स्थिति में ‘‘निश्चित तौर पर एक बड़ा सुधार’’ हुआ है, लेकिन पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद अब भी एक खतरा बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सभी तरह के आतंकवाद का समर्थन करने की अपनी रणनीति को नहीं छोड़ रहा है और आतंकी ‘लॉंच पैड’ लगातार चल रहे हैं तथा आतंकवादी नियंत्रण रेखा के उस पार से घुसपैठ के अवसर की फिराक में वहां निरंतर मौजूद हैं।

नरवणे ने कहा, ‘‘हम अपने पड़ोसी क्षेत्रों में हमेशा शांति चाहते रहे हैं, चाहे यह पश्चिमी मोर्चा हो या उत्तरी मोर्चा और एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) हो, या फिर यह भारत-म्यांमा सीमा हो। हम हमेशा शांति एवं स्थिरता चाहते रहे हैं।’’
थलसेना प्रमुख विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक वेबिनार में बोल रहे थे।

कश्मीर घाटी में आतंकवाद के बारे में नरवणे ने कहा कि सर्दियों के महीनों में हमेशा थोड़ी शांति रहती है जब दर्रे बंद होते हैं और भारी हिमपात होता है।

उन्होंने कहा कि सर्दियों के खत्म होते ही जब दर्रे खुल जाते हैं और गर्मियों की शुरुआत होती है तो सेना आतंकवादियों की घुसपैठ को विफल करने के लिए हमेशा तैयार रहती है।

नरवणे ने कहा, ‘‘लेकिन यह कहने के साथ ही, केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आंतरिक सुरक्षा में निश्चित तौर पर एक बड़ा सुधार हुआ है। जब मैं यह कहता हूं तो यह सिर्फ भावना आधारित नहीं होता, बल्कि आप विभिन्न पैमानों पर आंकड़ों के संबंध में निर्णय कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाओं में कमी आई है और इसी तरह नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के प्रयासों में भी कमी आई है।

नरवणे ने कहा कि पथराव की कोई घटना नहीं है, आईईडी हमलों की कोई घटना नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ये तथ्य और आंकड़े हैं जो खुद ही बोलते हैं कि जम्मू कश्मीर में जमीनी सुधार हुआ है। हालांकि, खतरा अब भी बना हुआ है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News