इरडा ने डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस से किसी प्रकार का लेन-देन करने को लेकर लोगों को आगाह किया

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 06:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) बीमा नियामक इरडा ने आम लोगों को डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योंरेस के साथ लेन देने में धोखाधड़ी के खतरे को लेकर आगाह किया है । नियामक ने कहा कि यह सूचना मिली है कि कंपनी बिना लाइसेंस और पंजीकरण के बीमा पॉलिसी की बिक्री के काम में लगी है।

बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक सार्वजनिक नोटिस में कहा, ‘‘यह बात सामने लायी गयी है कि बेंगलुरु से काम कर रही डिजिटल नेशनल मोटर इंश्योरेंस नाम की कंपनी बीमा पॉलिसी बेच रही है। हालांकि उसके पापस लाइसेंस नहीं है और न ही प्राधिकरण ने किसी प्रकार की पॉलिसी बेचने को लेकर उसके पंजीकरण को मंजूरी दी है।
इरडा ने कहा, ‘‘प्राधिकरण लोगों को इस कंपनी से सतर्क रहने और बीमा कारोबार से संबंधित किसी भी प्रकार का लेन-देन नहीं करने की सलाह देता है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News