जापान, आसियान के साथ मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा की रूपरेखा तैयार की जा रही है: गोयल
punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 11:53 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय जापान और आसियान के साथ संबंधित मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) की समीक्षा शुरू करने की एक रूपरेखा तैयार करने की कोशिश कर रहा है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को यह कहा।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा चल रही है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जापान और अन्य आसियान देशों के साथ एफटीए की त्वरित समीक्षा की रूपरेखा तैयार करने पर काम चल रहा है।’’
अमेरिका के साथ प्रस्तावित लघु व्यापार सौदे के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि हमें अमेरिका के नये व्यापार मंत्री का इंतजार करना होगा। उन्हें भी सौदे पर वहां की नयी सरकार का रुख जानना होगा। हमारे पास भी इस बारे में कुछ विचार हैं। नयी अमेरिकी सरकार के साथा बातचीत शुरू होने के बाद ही इस बारे में कोई टिप्पणी की जा सकती है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ एक मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा चल रही है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जापान और अन्य आसियान देशों के साथ एफटीए की त्वरित समीक्षा की रूपरेखा तैयार करने पर काम चल रहा है।’’
अमेरिका के साथ प्रस्तावित लघु व्यापार सौदे के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि हमें अमेरिका के नये व्यापार मंत्री का इंतजार करना होगा। उन्हें भी सौदे पर वहां की नयी सरकार का रुख जानना होगा। हमारे पास भी इस बारे में कुछ विचार हैं। नयी अमेरिकी सरकार के साथा बातचीत शुरू होने के बाद ही इस बारे में कोई टिप्पणी की जा सकती है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

भानु सप्तमी के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जप, मिलेगा सेहत को लाभ

50 लाख की डकैती का खुलासा, दो नाबालिक समेत 10 आरोपी गिरफ्तार, 8 लाख की रिकवरी

उत्तरी दिल्ली में कार के डिवाइडर से टकराने के बाद फ्लाईओवर से गिरकर महिला की मौत

अभद्र टिप्पणी मामला : माजरा में दंगे भड़काने की साजिश करने पर 4 और गिरफ्तार