डाटा संरक्षण विधेयक पर संयुक्त समिति बजट सत्र के दूसरे चरण में रिपोर्ट पेश कर सकेगी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 09, 2021 - 07:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) निजी डेटा संरक्षण विधेयक का अध्ययन कर रही संसद की संयुक्त समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए मौजूदा बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले सप्ताह तक का समय मंगलवार को दिया गया।

बजट सत्र का दूसरा चरण आठ मार्च को शुरू होगा। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा।

भाजपा सदस्य मीनाक्षी लेखी ने लोकसभा में प्रस्ताव रखा कि निजी डेटा संरक्षण विधेयक, 2019 पर संयुक्त समिति को सदन ने पिछले 23 सितंबर को रिपोर्ट देने के लिए 2020 के शीतकालीन सत्र के दूसरे सप्ताह तक का समय दिया था जिसे बढ़ाकर मौजूदा बजट सत्र के दूसरे चरण के प्रथम सप्ताह के अंतिम दिन तक किया जा सकता है।

लेखी के प्रस्ताव को सदन ने ध्वनि मत से मंजूर कर लिया।

संयुक्त समिति में लोकसभा से 20 और राज्यसभा से 10 सदस्य हैं।

संसद का शीतकालीन सत्र कोरोना वायरस के कारण आयोजित नहीं किया गया था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News