सीमेंस ने आईआईएस, सीएमटीआई के साथ डिजिटल रूपांतरण प्रयोगशाला के लिए समझौता किया

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 11:39 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) सीमेंस ने सोमवार को कहा कि उसने डिजिटल रूपांतरण प्रयोगशाला की स्थापना के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएस) और केंद्रीय विनिर्माण प्रौद्योगिकी संस्थान (सीएमटीआई) के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि सीमेंस ने आईआईएस और सीएमटीआई के साथ दो अलग-अलग सहमति पत्रों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
सीमेंस ने बताया कि इन प्रयोगशालाओं का उद्देश्य आईआईएस में शोधकर्ताओं और मशीन टूल उद्योग के पेशेवरों के तकनीकी कौशल को बढ़ाना है।
यह समझौता तीन साल के लिए है, जिससे मशीन टूल उद्योग में कई अनुसंधान विद्वानों, छात्रों और उद्योग के पेशेवरों को फायदा मिलेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News