जिलट इंडिया के दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़कर 81.9 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Thursday, Feb 04, 2021 - 09:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) जिलेट इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 15.24 प्रतिशत बढ़कर 81.90 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी, जो जुलाई-जून वित्तीय वर्ष का अनुसरण करती है, ने एक साल पहले की समान अवधि में 71.07 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
जिलेट इंडिया ने एक नियामकीय सूचना में बीएसई एक्सचेंज को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 13.3 प्रतिशत बढ़कर 520.42 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 459.31 करोड़ रुपये थी।
ग्रूमिंग खंड से आय 396.36 करोड़ रुपये का हुआ जबकि मुंह देखभाल (ओरल केयर) खंड से उसे 124.06 करोड़ रुपये की आय हुई।
नवीनतम दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 7.28 प्रतिशत बढ़कर 400.99 करोड़ रुपये हो गया।
जिलेट इंडिया के प्रबंध निदेशक मधुसूदन गोपालन ने कहा कि लगातार दूसरी तिमाही में, कंपनी ने उत्पाद पोर्टफोलियो, मजबूत खुदरा निष्पादन और मजबूत बाजार वसूली की ताकत की वजह से दोहरे अंकों में लाभदायक वृद्धि को हासिल किया।
एक अलग नियामकीय सूचना में, कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 10 रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 33 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News