बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति दो दिनों में 10.48 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 08:10 PM (IST)

नयी दिल्ली,दो फरवरी (भाषा) बजट के बाद बाजार में तेजी मंगलवार को भी जारी रही और इस दो दिन के उछाल से निवेशकों की संपत्ति 10.48 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,197.11 अंक यानी 2.46 प्रतिशत मजबूत होकर 49,797.72 अंक पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स एक समय 50,154.48 अंक तक चला गया था।
इस दो दिन की तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण उछलकर 10,48,253.99 करोड़ रुपये बढ़कर 1,96,60,898.02 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।
मंगलवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,14,184.32 करोड़ रुपये बढ़ा। वहीं सोमवार को निवेशकों की संपत्ति 6.34 लाख करोड़ रुपये बढ़ी थी।

बजट प्रस्तावों के सामने के आने के बाद बीएसई मानक सूचकांक सोमवार को 2,314.84 अंक यानी 5 प्रतिशत मजबूत होकर 48,600.61 अंक पर बंद हुआ था।
विश्लेषकों के अनुसार 1997 के बाद बजट के दिन बाजार में सबसे जोरदार तेजी थी।

मंगलवार को बीएसई की 1,755 कंपनियों में तेजी रही जबकि 1,184 में गिरावट दर्ज की गयी। 175 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI Bhasha

Recommended News

Related News