एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक, सीईओ तिवारी ने इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Wednesday, Jan 27, 2021 - 10:18 PM (IST)

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) एसबीआई कार्ड ने बुधवार को कहा कि उसके प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अश्विनी कुमार तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्ति के लिये यह इस्तीफा दिया है।

एसबीआई कार्ड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘...कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी (एसबीआई द्वारा नामित) ने इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 27 जनवरी, 2020 से कारोबारी समय समाप्त होने के बाद से प्रभाव में आ गया है।’’
सूचना के अनुसार उन्होंने एसबीआई के प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी संभालने के लिये इस्तीफा दिया है।

एसबीआई कार्ड देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई द्वारा प्रवर्तित है।

तिवारी ने एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक और सीईओ का पदभार एक अगस्त, 2020 को संभाला था। इससे पहले, वह न्यूयार्क में एसबीआई के अमेरिकी परिचालन के प्रमुख थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News