अदालत ने धनशोधन मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद की हिरासत 27 जनवरी तक बढ़ाई

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 06:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 जनवरी (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने धनशोधन के एक मामले में तृणमूल कांग्रेस के पूर्व सांसद के डी सिंह की हिरासत सोमवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सिंह को धनशोधन रोकथाम कानून के तहत 14 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

ईडी ने पूर्व में मिली 12 दिन की उनकी हिरासत समाप्त होने पर उन्हें विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल के समक्ष पेश किया।

विशेष लोक अभियोजक एन के मट्टा ने सिंह की हिरासत दो दिन के लिए बढ़ाए जाने का अनुरोध करते हुए अदालत से कहा कि पूर्व सांसद से हिरासत में अभी और पूछताछ किए जाने की आवश्यकता है।

मट्टा ने अदालत को बताया कि साक्ष्यों के रूप में बरामद हुए दस्तावेज काफी व्यापक हैं और मामले में सिंह का कई लोगों से आमना-सामना कराए जाने की आवश्यकता है।

ईडी ने धनशोधन संबंधी दो मामलों में सितंबर 2019 में सिंह और उनसे जुड़े लोगों के परिसरों पर छापेमारी की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News