पंजाब में कोविड-19 के 172 नए मामले सामने आए, पांच और मौतें हुईं

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 10:40 PM (IST)

चंडीगढ़, 25 जनवरी (भाषा) पंजाब में सोमवार को पांच और लोगों ने कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,560 हो गई, जबकि 172 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,72,089 हो गए। एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार यह जानकारी सामने आई है।
बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में कोविड-19 के 2,152 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
मोहाली में कोरोना वायरस के 28, लुधियाना में 27 और जालंधर में 18 नए मामले सामने आए।
बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से 258 और रोगियों के ठीक होने के बाद पंजाब में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,64,377 हो गई।
बुलेटिन में कहा गया कि पांच गंभीर मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं जबकि 79 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।
राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए कुल 43,76,767 नमूनों की जांच हो चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News