जयपुर साहित्य महोत्सव में चिकित्सक रणदीप गुलेरिया समेत 200 से अधिक वक्ता शामिल होंगे

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 07:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) अमेरिकी भाषाविद् नोम चोमस्की, 2020 बुकर पुरस्कार विजेता डगलस स्टुअर्ट, चिकित्सकों रणदीप गुलेरिया, चंद्रकांत लहारिया तथा गगनदीप कांग और संगीतकार टी एम कृष्णा अगले महीने जयपुर साहित्य महोत्सव (जेएलएफ) के आगामी डिजिटल संस्करण में 200 से अधिक वक्ताओं में शामिल रहेंगे। आयोजकों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आयोजकों के अनुसार इस दस दिवसीय साहित्य महोत्सव का आयोजन 19-28 फरवरी के बीच होना है। इसमें दुनियाभर के लेखक, कवि, नाटककार, विचारक, राजनेता, पत्रकार और प्रमुख साहित्यकार शामिल होंगे।

इनके अनुसार इस संस्करण में कोविड-19 महामारी पर एक विशेष सत्र का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि डॉक्टर रणदीप गुलेरिया, चंद्रकांत लहारिया और गगनदीप कांग कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई से संबंधित चर्चा में भाग लेंगे।

महोत्सव की निदेशक नमिता गोखले ने बताया, ‘‘जयपुर साहित्य महोत्सव 2021 के वास्ते कार्यक्रम बनाने पर काम करना एक दिलचस्प चुनौती है। हम अपने बदलते समय को देखते हैं और वर्तमान तथा अतीत के चश्मे से भविष्य को समझने की कोशिश करते हैं। हमारी हाइब्रिड डिजिटल पहुंच ने कई संभावनाओं को खोल दिया है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News