दिल्ली विवि परिसर के पास आवासीय परिसर के लिए नयी हरित मंजूरी के लिए आवेदन देगी कंपनी

punjabkesari.in Thursday, Jan 21, 2021 - 07:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय परिसर के पास एक आवासीय परिसर का निर्माण कर रही रियल इस्टेट कंपनी ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण से कहा है कि वह परियोजना के वास्ते नयी पर्यावरण मंजूरी के लिए पर्यावरण मंत्रालय को आवेदन करेगी।

विश्वविद्यालय ने पर्यावरण मंजूरी दिये जाने को चुनौती दी है और कहा कि परियोजना दिल्ली-2021 के मास्टर प्लान का उल्लंघन करती है और व्यापक जनहित के विरुद्ध है।

बिल्डर यंग बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड ने एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए के गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ को सूचित किया कि पहले प्राप्त की गयी पर्यावरण मंजूरी पर काम नहीं किया जाएगा जिसे चुनौती दी जा चुकी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News