पहाड़ खिसकने, भूस्खलन में सहयोग के लिए रक्षा अनुसंधान संगठन के साथ सड़क परिवहन मंत्रालय का करार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 11:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राजमार्ग मंत्रालय ने जमीन धंसने या पहाड़ खिसकने जैसी परिस्थितियों से निपटने की पर्यावरण अनुकूल व्यवस्था करने में सहयोग के लिए बुधवार को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) से करार किया। यह जानकारी एक सरकारी बयान में दी गयी।
बयान के अनुसार, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग विभाग के सचिव गिरिधर अरमानी और डीआरडीओ के सचिव सतीश रेड्डी ने नयी दिल्ली में इस करार पर हस्ताक्षर किए।

इसके तहत मंत्रालय और डीआरडीओ बर्फीले इलाकों में हर मौसम लायक सड़क मार्ग की योजना तथा जमीन खिसकने जैसी परिस्थितयों में बचाव के लिए समन्वित योजना की अवधारणा तैयार करने जैसे क्षेत्रों में परस्पर सहयोग करेंगे। दोनों एजेंसियां भूस्खन रोकने के ढांचों के विकास में भी सहयोग करेंगी।




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News