श्रृंगला ने यूरोपीय संघ के राजदूतों से मुलाकात की : जलवायु परिवर्तन, हिन्द प्रशांत पर चर्चा की

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 08:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) विदेश सचिव हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने बुधवार को यूरोपीय संघ के देशों के राजदूतों से मुलाकात की और जलवायु परिवर्तन, हिन्द प्रशांत, कारोबार सहित सामरिक सहयोग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की ।
भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत यूगो अस्तूतो ने कहा कि बैठक के दौरान वैश्विक स्वास्थ्य, जलवायु कार्यवाही, डिजिटलीकरण सम्पर्क, बहुस्तरीय रक्षा व्यवस्था, कारोबार एवं निवेश सहित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर चर्चा की गयी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, ‘‘ हरित समृद्ध विश्व के लिये नैसर्गिक सहयोगी : विदेश मंत्री हर्षवर्द्धन श्रृंगला ने आज यूरोपीय संघ के राजदूतों से मुलाकात की, भारत-ईयू27 प्लस नेताओं के शिखर सम्मेलन के संदर्भ में भारत-यूरोपीय संघ सामरिक सहयोग को लेकर चर्चा की । ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मुख्य ध्यान जलवायु परिवर्तन, हिन्द प्रशांत, कारोबार पर रहा । ’’ प्रवक्ता ने यूरोपीय संघ और भारत को स्वभाविक सहयोग बताते हुए कहा कि वैश्विक स्वास्थ्य, जलवायु कार्रवाई, डिजिटलीकरण सम्पर्क, बहुस्तरीय रक्षा व्यवस्था, कारोबार एवं निवेश सहित प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर चर्चा की गयी ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News