ओला ने इलेक्ट्रिक वाहन के विनिर्माण संयंत्र के लिये सीमेंस के साथ की साझेदारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 08:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) कैब सेवा प्रदाता कंपनी ओला ने बुधवार को कहा कि उसने तमिलनाडु में अपने प्रस्तावित इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण संयंत्र के लिये सीमेंस के साथ साझेदारी की है।

ओला ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर कारखाना स्थापित करने के लिये 2,400 करोड़ रुपये का निवेश करने को लेकर तमिलनाडु सरकार के साथ अनुबंध की दिसंबर में घोषणा की थी।

ओला ने एक बयान में कहा, ‘‘इस कारखाने को उद्योग 4.0 सिद्धांतों पर बनाया जायेगा और यह देश में सबसे उन्नत विनिर्माण संयंत्रों में से एक होगा। इसमें विभिन्न कार्यों के लिये लगभग पांच हजार रोबोट तैनात होंगे।’’
कंपनी ने कहा कि इस साझेदारी के तहत वह सीमेंस के इंटीग्रेटेड डिजिटल ट्विन डिजाइन और विनिर्माण समाधानों का इस्तेमाल करेगी।

डिजिटल ट्विन डिजाइन किसी भौतिक उत्पाद का एक आभासी प्रतिरूप होता है, जो भौतिक उत्पाद की कमियों आदि को समझने में मददगार साबित होता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News