बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 05:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने मंगलवार को बताया कि फंसे हुए कर्ज में कमी के चलते दिसंबर 2020 में खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़कर 154 करोड़ रुपये हो गया।

पुणे स्थित बैंक ने बताया कि इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में उसे 135 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

बीओएम ने एक बयान में बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल आय बढ़कर 3,577 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 3,319 करोड़ रुपये थी।
बैंक ने बताया कि इस दौरान उसका एनपीए घटकर 7.69 प्रतिशत या 8,072.43 करोड़ रुपये रह गया, जो पहले 16.77 प्रतिशत या 15,746 करोड़ रुपये था। इसी तरह शुद्ध एनपीए 5.46 प्रतिशत से घटकर 2.59 प्रतिशत रह गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News