डीआरडीओ ने विकसित की ‘बाइक एम्बुलेंस’

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2021 - 01:23 AM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को सोमवार को एक ‘बाइक आधारित’ एम्बुलेंस सौंपी जिसे दूरदराज और संकरी गलियों में रहने वालों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
इस वाहन को ‘रक्षिता’ नाम दिया गया है और इसे डीआरडीओ की ‘इनमास’ प्रयोगशाला ने विकसित किया है।
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया, “संघर्षरत क्षेत्रों में घायल व्यक्तियों का जीवन बचाने के लिए इसका उपयोग किया जा सकेगा। संकरे रास्तों और दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए यह वाहन उपयोगी है क्योंकि ऐसी जगहों पर एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकती।”

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News